कानपुर, संवाददाता : बादलों की शृंखला मध्य प्रदेश से खिसक कर कानपुर परिक्षेत्र के नजदीक बुंदेलखंड में आ गई। मानसूनी हवाओं से माहौल में नमी 90 प्रतिशत के ऊपर चली गई और शाम को तेज बारिश हुई। सीएसए की मौसम वेधशाला में 25.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जहां पर बादलों की शृंखला रहेगी, वहां बारिश होगी। इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाओं के आने का सिलसिला बना हुआ है।
दो दिन इसी तरह बारिश होते रहने की संभावना है। बादलों की शृंखला (ट्रफ लाइन) के आगे-पीछे होेने पर बारिश पर असर आएगा। माहौल में सुबह नमी का प्रतिशत 94 रहा। दोपहर को नमी का प्रतिशत 72 हो गया।
मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि जुलाई में अब तक कुल बारिश 104.9 मिमी दर्ज की गई। जुलाई महीने की सामान्य औसत बारिश 263.8 मिमी है। जून में सामान्य औसत से अधिक बारिश हुई है।
जून में इस बार 140 मिमी बारिश हुई है। जून महीने की बारिश का सामान्य औसत 81.8 मिमी है। जब भी नमी 90 प्रतिशत से अधिक होगी बादल बनने लगेंगे और बारिश होगी। स्थानीय स्तर पर हल्की, मध्यम तेज बारिश के होते रहने की संभावना है।