गरुड़(बागेश्वर),संवाददाता : बैजनाथ पुलिस ने नाबालिग के वाहन चलाने पर उसके पिता का 25 हजार का चालान किया है। इसके साथ ही बाइक को सीज कर दिया। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि सोमवार को बैजनाथ पुलिस ने गरुड़ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। बाइक संख्या यूके 04 के 9024 को रोका तो वाहन चालक नाबालिग पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही नाबालिग के परिजनों को बुलाकर यातायात नियमों की जानकारी दी। पिता का चालान किया और वाहन को सीज कर दिया।
मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट सीज
देर शाम कोतवाली पुलिस भराड़ी रोड में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बुलेट यूके 02 ए 2364 को रोककर उसकी जांच की गई। जांच में बुलेट से अत्यधिक तेज आवाज निकलना पाया गया। पुलिस ने संबंधित वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज किया।
अल्मोड़ा में 40 वाहन चालकों का चालान
अल्मोड़ा। पुलिस ने जिले के लोधिया, माल रोड, धारानौला, धौलादेवी, लमगड़ा, जैंती, कोसी सहित विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 40 वाहन चालकों का चालान किया गया। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि वाहन चालकों से 20,000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।