Pak: सरकार ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को बेचने के प्रयास किए तेज

pakistan-news

इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान सरकार ने 2025 के अंत समय तक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को बेचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस विगत वर्षो से घाटे में चल रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी को पिछले वर्ष बेचने की सरकार का प्रयास विफल रहा था ।

कई कंपनियां खरीदने की दौड़ में
समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक , निजीकरण आयोग बोर्ड ने मंगलवार को चार स्थानीय कंपनियों को विमानन कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने के योग्य पाया । जिनमे से तीन कंपनी सीमेंट कारोबार से जुड़ी हुई हैं।

पीआइए कई वर्षो से आर्थिक संकट से जूझ रही है

सरकार ने अपने पिछले प्रयास में, 45 अरब रुपये की निगेटिव बैलेंस शीट के साथ न्यूनतम मूल्य 85.03 अरब रुपये निर्धारित किया था। हालांकि, उसे केवल 10 अरब रुपये का प्रस्ताव ही मिला था। पीआइए कई सालो सेआर्थिक संकट से जूझ रही है।

सुरक्षा के चलते पीआईए ने झेला प्रतिबंध
यह समस्या 2023 में तब उतपन्न हुई जब पीआइए के 7,000 कर्मचारियों को नवंबर 2023 का वेतन नहीं मिल सका । इसके पहले, यूरोपीय संघ ने सुरक्षा चिंताओं के कारण से 2020 में पीआइए पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पाक व तुर्किये रक्षा और आर्थिक संबंध मजबूत करने पर सहमत
पाकिस्तान और तुर्किये ने बुधवार को रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार के आकार को पांच अरब अमेरिकी डालर तक बढ़ाना है। यह सहमति तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान और रक्षा मंत्री यासर गुलर के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशहाक डार के बीच बातचीत के दौरान बनी।

डार ने कहा कि पाकिस्तान, तुर्किये के रक्षा क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को मजबूत करने के लिए और सहयोग करेंगे।

तुर्की के विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर बोली ये बात
तुर्किये के विदेश मंत्री ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को ”रणनीतिक कदम” बताया और कहा कि इसे आने वाले दिनों में और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने में एक-दूसरे का समर्थन जारी रखेंगे।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World