बरेली, संवाददाता : बरेली के रामनगर विकास खंड क्षेत्र के गांव अटा फुंदापुर में बारिश के मौसम में जलभराव होने से सड़क दलदल में तब्दील हो गई। शिकायत के बाद भी जब जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। ग्रामीणों ने दलदल बनी सड़क पर धान की रोपाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अटा फुंदापुर के ग्राम प्रधान सोनू ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जलनिगम की ओर से पिछले साल गांव में पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खोदा गया था। पाइपलाइन डालकर ऐसे छोड़ दिया गया। उसे बनाया नहीं गया। बरसात होने पर वहां जलभराव हो गया, जिससे सड़क अब दलदल बन गई है। इससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
रास्ता कीचड़ से अटा होने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद किसी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को कीचड़ में धान की रोपाई कर विरोध जताया। अधिकारियों से शिकायत कर सड़क सही कराने की मांग की है।