Uttarakhand में अब सहकारी समितियां पेट्रोल पंप और होम स्टे भी खोलेंगी

uttrakhand-news

देहरादून, ब्यूरो : उत्तराखंड की बहुउद्देशीय सहकारी समितियां अब बड़ा कारोबार करेंगी। जो खाद, बीज और यूरिया बेचने तक सीमित न रहकर पेट्राल, डीजल पंप के साथ ही जन औषधी केंद्र और होम स्टे भी खोल सकेंगी। नोडल अधिकारी एमपी त्रिपाठी ने बताया कि समितियों के माध्यम से 27 नए कार्य किए जा सकेंगे।

उत्तराखंड प्रदेश में 671 बहुउद्देशीय सहकारी समितियां हैं। इसके अतिरिक्त कुछ नई समितियां बनी हैं। इनका मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों की सामाजिक और सांस्कृतिक,आर्थिक, आवश्यकताओं को पूरा करना है। ये समितियां अपने सदस्यों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं और सहायता प्रदान करती हैं, जैसे ऋण, खाद, बीज आदि, लेकिन अब इनके माध्यम से 27 नए कार्य भी किए जा सकेंगे।

इससे समितियों से जुड़ें किसानों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा। प्रदेश में नई समितियों के गठन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी एमपी त्रिपाठी ने कहा कि अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों के हिसाब से समितियां अब अलग-अलग कार्य कर सकेंगी। कुछ क्षेत्रों में होम स्टे खुलेंगे तो कुछ में पेट्रोल व डीजल पंप, सौर ऊर्जा संयत्र,रसोई गैस आपूर्ति आदि कार्य किए जा सकेंगे।

समितियों कर सकेंगी यह कार्य

बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के माध्यम से रेशम उत्पादन, डेयरी, मधुमक्खीपालन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और विपणन, विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, एंबुलेंस सेवा, सीएससी, प्रसंस्करण इकाई, परिवहन, निजी गोदाम बनाना व किराए पर लेना, कृषि यंत्रों की बिक्री,खाद, कौशल विकास के लिए सदस्यों का प्रशिक्षण, पानी मित्र, बैंक मित्र, एक या अधिक श्रमिक समूहों का गठन करना, समुदाय आधारित सेवा प्रदान करना, बीमा प्रदान करने के लिए एजेंसी के रूप में कार्य आदि कार्य।

हर गांव और क्षेत्र पंचायत में बनेगी समिति
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में हर गांव और पर्वतीय जिलों में हर क्षेत्र पंचायत में सहकारी समिति बनेगी। नोडल अधिकारी एमपी त्रिपाठी के अनुसार हरिद्वार जिले से इसकी शुरूआत कर दी गई है। इस जिले में इस महीने हर गांव में समिति बनेगी। इसके बाद ऊधमसिंह नगर जिले में सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World