ऋषिकेश,संवाददाता : न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में छह दिवसीय गाय के गोबर से इको फ्रेंडली दीपक निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की करीब 30 महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर दीपक निर्माण की तकनीक सीखी। हस्तशिल्प कलाकृति समाजसेवी ईशा कलूड़ा चौहान की ओर से उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। श्यामपुर में स्पेस संस्था देहरादून की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ईशा कलूड़ा ने प्रतिभागियों को छह दिनों तक दीपक निर्माण की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी महिलाओं को दीपक निर्माण की पांच अलग-अलग प्रकार की मशीनें निशुल्क प्रदान की गई। साथ ही दो लाख दीपकों का ऑर्डर भी उपलब्ध करवाया गया। कार्यक्रम में डॉ. बृज शर्मा, मृदा एवं कृषि वैज्ञानिक हरिराज सिंह, बालेंदु जोशी, नीरज उनियाल शामिल रहे।