यूपी-बिहार और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

weather-update

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : मानसून ने पूरे भारत को अपने कब्जे में ले लिया है। देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बरसात का हाई अलर्ट जारी किया है। इनमें यूपी-बिहार का पूर्वांचल वाला हिस्सा भी शामिल है, जहां अगले 6 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।

इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने राजस्थानऔर उत्तराखंड में भी तेज वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के 14 जिलों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज यानी बुधवार को मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

वहीं, पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में अगले 6 दिनों तक गरज चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में भी तेज से माध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं।

बिहार के 7 जिलों में होगी मूसलाधार वर्षा
बिहार के 7 जिलों में भी आज मूसलाधार वर्षा के साथ गरज चमक और बिजली गिरने के आसार हैं। इस लिस्ट में रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त राजधानी पटना समेत जमुई, नालंदा, सिवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की कुछ जगहों पर भी हल्की से माध्यम वर्षा होने की संभावना है।

राजस्थान और उत्तराखंड में भी वर्षा का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड में भी मानसून जमकर बरसेगा । उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून,रुद्रप्रयाग, चंपावत, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर में तेज वर्षा के साथ वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भी डिप्रेशन बन रहा है। ऐसे में 16 और 17 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा होने की संभावना है।

कोंकण तट पर कहर बरसाएगा मानसून

गुजरात और महाराष्ट्र में कोंकण के तटीय इलाकों में बहुत भारी बरसात होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों के अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में अगले 5 दिन के भीतर हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी दिल्ली के लिए भी राहत की खबर आई है। अगले 6 दिनो तक दिल्ली पर मानसून मेहरबान बना रहने वाला है। 21 जुलाई तक आसमान में बादल बने रहेंगे और मौसम भी खुशनुमा बना रहेगा। इस बीच कुछ जगहों पर हल्की से माध्यम वर्षा भी देखने को मिलेगी । वहीं, तापमान 31-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World