बिजनौर, संवाददाता : हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाइवे पर रामगंगा नदी के पुल के पास बाइक सवार कांवड़िये की बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो कांवड़िये घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।
घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई। 19 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी गांव गुलजारपुर थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड अपने गांव के ही दोस्त 19 वर्षीय अमरपाल पुत्र प्रेम सिंह के साथ बाइक द्वारा हरिद्वार गंगाजल लेने गया था।
युवक ने हेलमेट नहीं पहना था
वहां से बाइक से लौटते समय मंगलवार रात जब वह भूतपुरी के रामगंगा नदी के पुल के समीप पहुंचे, इसी दौरान आगे चल रही कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा कर गिर गई, जिसमें दोनों कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा कावड़िये मामूली रूप से घायल है, जिसका सीएचसी में ही उपचार जारी है। बाइक राजपाल चला रहा था। थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि स्वजन को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।
बेसहारा पशु से टकरा कर गिरे बाइक सवार कांवड़िये, गंभीर घायल
संवाद सूत्र, जागरण भूतपुरी : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर थाने के गांव मठपुरी निवासी 20 वर्षीय बब्बू पुत्र सुखदेव सिंह व उसका साथी सोमपाल पुत्र कृपाल सिंह हरिद्वार से गंगाजल लेकर बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थे। मंगलवार की रात करीब नौ बजे जैसे ही भूतपुरी से निकलकर जसपुर मार्ग पर गांव सुआवाला के पास पहुंचे इसी दौरान सड़क पर उनकी बाइक के सामने बेसहारा पशु आ गया, उससे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें दोनों कांवड़िये गंभीर घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायल कांवड़ियों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर उनका उपचार जारी है। सीओ राजेश सोलंकी व थानाध्यक्ष सुमित राठी ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और स्वजन को सूचना दी।