हरिद्वार, संवाददाता : मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि एसडीआरएफ और अन्य राहत दल घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत की खबर है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने समाचार एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वह खुद मौके के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि स्थिति का जायजा ले सकें।
करंट के दावे से प्रशासन का इनकार
शुरुआत में जानकारी आई कि हादसा मनसा देवी मंदिर के सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुआ. आशंका थी कि सीढ़ियों में करंट आ गया था, जिससे घबराकर श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालांकि करंट के दावे को प्रशासन ने इनकार कर दिया है।