नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके हैं लेकिन अपने 30 साल के करियर में रानी को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसकी अनाउंसमेंट के बाद रानी ने खुद को लकी बताया और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है।
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद रानी मुखर्जी का बयान
‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’में अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवार्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक एक्टर के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरे करियर में बेहतरीन फिल्में शामिल हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं। मैं इस पल को फिल्म की पूरी टीम मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और सभी लगों के साथ शेयर करना चाहती हूं।
रानी मुखर्जी ने इस तरह जताया आभार
रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म बियेर फूल (1992) से की। इसमें उनका रोल काफी छोटा था। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने राजा की आएगी बारात से अपना कदम रखा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही लेकिन बाद काफी लोकप्रिय हुई। रानी को पहली सफलता गुलाम से मिली,इसमें उनके साथ आमिर खान थे। उनकी बड़ी फिल्म थी कुछ कुछ होता है जो 1998 में आई। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और काजोल जैसे सितारों ने काम किया था।
इसके बाद उन्होंने बादल,चोरी चोरी चुपके चुपके, मुझसे दोस्ती करोगे, ब्लैक, हम तुम, वीर जारा, बंटी और बबली जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।