नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को भारतीय टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इसकी बानगी भी देखने को मिली।
सीरीज का आखिरी टेस्ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने शतक लगाकर मैच को एकतरफा कर दिया। रूट ने 137 गेंदों पर अपने करियर की 39वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई। सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है। साथ ही भारत के खिलाफ 12वीं टेस्ट सेंचुरी है।
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में दिग्गज भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर हैं। फेहरिस्त में दूसरे पर जैक कैलिस और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।