नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Stock Split) ने सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ-साथ 1:10 के रेशियो में अपने पहले स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान कर दिया। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले दस इक्विटी शेयरों में सब-डिवाइड करने को मंजूरी दी।
इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों के लिए शेयर सस्ता बनाना है। बता दें कि इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट (Tata Investment Stock Split Record Date) का ऐलान नहीं किया गया है।
Tata Investment Q1 Results
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढ़कर ₹146.3 करोड़ हो गया, जो हाई डिविडेंड इनकम का नतीजा है। टाटा इन्वेस्टमेंट ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹131.07 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था।
इस दौरान कंपनी की इनकम 142.46 करोड़ रु से हल्की बढ़ोतरी के साथ 145.46 करोड़ रु हो गयी। जबकि इसका कुल खर्च 11.77 करोड़ रु से बढ़कर 12.15 करोड़ रुपये रहा।
शेयर में आई उछाल
अच्छे नतीजों और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा से टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर में मजबूती दिख रही है। करीब ढाई बजे कंपनी का शेयर BSE पर 191.75 रु या 2.83 फीसदी की तेजी के साथ 6,970.35 रु पर है। इसका शेयर अभी तक के कारोबार में 7,156.55 रु तक ऊपर चढ़ा है।