नई दिल्ली, डिजिल डेस्क : आज देशभर में भाई-बहन के प्यार रक्षाबंधन के त्योहार की धूम है। वहीं दूसरी ओर सुबह से ही दिल्ली समेत NCR के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली परंतु सड़कों पर पानी भर गया है।
मूसलाधार बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ और दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। फरीदाबाद सुबह 5 बजे से ही बारिश हो रही है। हालांकि उस समय बूंदाबांदी थी पर बाद में बादलों की तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई।
जिससे देखते ही देखते सड़कें तालाब बन गईं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सड़क पर ध्यान से चलें क्योंकि रक्षाबंधन के मौके पर सड़कों पर भीड़ भी होने वाली है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की या बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।
हालांकि इन सबके बीच बादलों की लुकाछिपी के बीच शुक्रवार को भी धूप निकली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 77 से 50 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ। वर्षा कहीं नहीं हुई।