Pakistan : सिंधु जल संधि को लेकर शहबाज शरीफ की फिर गीदड़ भभकी

sahabaj-sharif

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को खुली धमकी दी है कि वह पाकिस्तान एक बूंद पानी भी किसी को छीनने नहीं देंगे।

मंगलवार को इस्लामाबाद में एक इवेंट में शहबाज ने कहा, “मैं दुश्मन को बता देना चाहता हूं, अगर तुमने हमारे पानी को रोकने की कोशिश की, तो याद रखो, तुम एक बूंद भी नहीं ले जा सकते।”

यह बयान भारत की ओर से 1960 के सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को 23 अप्रैल को स्थगित करने के बाद आया, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी के प्रवाह को रोकना युद्ध की तरह होगा। शहबाज ने कहा, “अगर भारत ने ऐसी हरकत की, तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह पछताएगा।”

बिलावल भुट्टो का तीखा बयान

शहबाज शरीफ (Pak PM Shehbaz Sharif) के बयान से पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने भी सिंधु जल को लेकर कड़वे शब्द बोले थे। बिलावल ने सिंधु जल समझौते के स्थगन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला करार दिया था और कहा कि अगर भारत ने युद्ध थोपा, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।

आसिम मुनीर ने फिर अलापा पुराना राग

पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर (Pak Army Chief Asim Munir) ने भी भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा, “हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए और जब वह ऐसा करेगा, हम उसे तबाह कर देंगे।”

मुनीर ने कहा, “सिंधु नदी भारत की जागीर नहीं है। हमारे पास भारत की नापाक साजिशों को नाकाम करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं है।”

भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मुनीर के इस बयान को परमाणु धमकी बताया था। उन्होंने कहा था कि यह पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के नियंत्रण पर सवाल उठाता है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World