नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने बेकरी से खरीदे गए करी पफ में सांप मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
श्रीशैल नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने जडचर्ला नगरपालिका में बनी एक अयंगर बेकरी से एक अंडा पफ और एक करी पफ खरीदा था। घर लौटने पर, उन्होंने अपने बच्चों के साथ खाने के लिए करी पफ खोला और देखा कि उसमें एक सांप है।
करी पफ में निकला सांप
उन्होंने तुरंत ही बच्चों को करी पफ खाने से रोक दिया और इस गंभीर लापरवाही के लिए बेकरी मालिक के पास पहुंचीं। लेकिन बेकरी मालिक ने कथित तौर मामले को हल्के में लिया और इस लापवाही को लेकर बेतुके तर्क देने लगा।
बेकरी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज
बेकरी मालिक के बेतुके तर्कों के सुनकर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जिसके बाद श्रीशैल और उसका परिवार जडचर्ला पुलिस स्टेशन गया और बेकरी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना ने लोगों को भीतर खाद्य सुरक्षा को लेकर नई चिंता खड़ी कर दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।