UP: पुलिस से भी हो गई वसूली…ग्वालियर थाने में जीआरपी सिपाहियों के साथ जो कुछ हुआ, जानकर रह जाएंगे हैरा
आगरा ,संवाददाता : ट्रेन में टिकिट को लेकर यात्रियों और टीटीई में विवाद की सूचना पर पहुंचे जीआरपी सिपाही बुरे फंस गए। ग्वालियर स्टेशन पर उनके साथ मारपीट की गई। थाने में सिपाहियों को बिठा लिया गया। उनसे 20 हजार रुपये वसूले गए।
कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्री और टीटीई के बीच विवाद हुआ। इसके बाद जीआरपी स्क्वाॅड के दो सिपाहियों से यात्री और उसके परिजनों ने ग्वालियर स्टेशन पर मारपीट की। मामला जब ग्वालियर के जीआरपी थाने पहुंचा तो आरोप है कि आगरा के दोनों सिपाहियों को धमकाकर छोड़ने की एवज में रकम ली गई।
जीआरपी की ओर से यात्री प्रदीप के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ
इस मामले में आगरा जीआरपी की ओर से यात्री प्रदीप के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ है। ग्वालियर जीआरपी थाने के दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी जीआरपी भोपाल को लिखा गया है। जीआरपी थाना आगरा कैंट में प्रभारी विकास सक्सेना ने बताया कि कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर ग्वालियर निवासी यात्री प्रदीप भदौरिया नई दिल्ली से ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था।
ट्रेन में टीटीई सुरजन सिंह ने यात्री की टिकट मांगी। उसने जनरल टिकट दिखाई तो टीटीई ने कहा कि आपके ऊपर 350 रुपये का जुर्माना लगेगा। प्रदीप ने 200 रुपये नगद दिए। वहीं उसने आरोप लगाया कि टीटीई ने 150 रुपये पेटीएम पर मांगे, इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
मारपीट होने पर टीटीई ने जीआरपी स्क्वाॅड को सूचना देकर बुलाया। इस पर जीआरपी के तीन सिपाही ट्रेन में पहुंचे और यात्री प्रदीप को पकड़ लिया। इसके बाद प्रदीप ने ग्वालियर स्टेशन पर पहले से ही अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी यात्री प्रदीप और उसके परिजनों ने जीआरपी सिपाही अजय और गौरव से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें ग्वालियर के जीआरपी थाने में ले गए। आरोप है कि थाने में दोनों सिपाहियों से समझौते के नाम 20 हजार रुपये ले लिए गए।
आगरा जीआरपी के दोनों सिपाहियों को ग्वालियर के जीआरपी थाने में रात 12:30 बजे से सुबह 11:00 बजे तक बैठा कर रखा गया। जब आगरा से जीआरपी टीम गई तब जाकर उनको मुक्त कराया। इस मामले में जीआरपी एसपी भोपाल को आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है।