नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : NEET PG 2025 Result : नीट पीजी परीक्षा 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की ओर से यह रिजल्ट आज यानी 19 अगस्त 2025 को जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोर और रैंक कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।
NEET PG 2025 कब हुई थी परीक्षा ?
नीट पीजी 2025 की परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। देशभर के हजारों मेडिकल उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। केवल वही उम्मीदवार एडमिशन के लिए पात्र होंगे जिन्होंने नीट पीजी परीक्षा पास की होगी।
NEET PG Counselling Schedule: कब होगी काउंसलिंग ?
नीट पीजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा। काउंसलिंग का शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा अलग से जारी किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों को अपनी रैंक और पसंद के अनुसार कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा। योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कॉलेज अलॉट किया जाएगा। काउंसलिंग का शेड्यूल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- natboard.edu.in और nbe.edu.in पर चेक कर सकेंगे।