नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप की टी20 टीम में नहीं चुने गए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम के कप्तान के तौर पर देख रहा है। वहीं, सूर्य कुमार यादव के बाद शुभमन गिल टी-20 कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और वह एशिया कप में सूर्य की कप्तानी में जा रही टी-20 टीम के उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं। सूर्य 34 वर्ष के हो गए हैं। आने वाले समय में जब सूर्य कप्तानी छोड़ेंगे तो गिल को इस प्रारूप का कप्तान बनाया जा सकता है।
श्रेयस भारतीय टी-20 टीम में चुने जाने के करीब थे लेकिन दुबई में 15 सदस्यीय टीम ले जाने के कारण उनका चयन नहीं हुआ। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही संबंधित लोगों के बीच भारतीय टीम के तीनों प्रारूप के भविष्य को लेकर आधिकारिक और अनाधिकारिक चर्चाएं हुईं थीं। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को कप्तान बनाने का निर्णय भी लंबे समय तक उनकी नेतृत्व क्षमता को देखकर किया गया था। वह आठ सितंबर को 26 साल के होंगे।