मुंबई, डिजिटल डेस्क : मुंबई में भारी बारिश ने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी हस्तियों के दरवाजे तक दस्तक दे दी है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में उनके जुहू स्थित निवास ‘जलसा’ के बाहर जलभराव दिखाया गया। इसमें दावा किया गया है कि अभिनेता स्वयं वाइपर से पानी निकाल रहे हैं। हालांकि, यह दावा सत्यापित नहीं हुआ है।
24 घंटे में शहर में लगभग 300 मिमी बारिश हुई
बताया गया है कि बच्चन के पूर्व निवास ‘प्रतीक्षा’ में भी पानी घुस गया है। भारी बारिश ने मुंबई के आम नागरिकों की परेशानी को भी बढ़ा दिया है। 24 घंटे में शहर में लगभग 300 मिमी बारिश हुई। स्थानीय ट्रेनों भी बारिश से बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। लगभग 34 ट्रेनों को रद करना पड़ा है। जबकि 250 से अधिक उड़ानें भी बारिश से प्रभावित हुई हैं।
स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय लगातार तीसरे दिन बंद रहे। बीएमसी ने नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1916 पर काल करने का अनुरोध किया गया है।
भारी बारिश से महाराष्ट्र के कई जिले भी प्रभावित
मुंबई ही नहीं, भारी बारिश से महाराष्ट्र के कई जिले भी प्रभावित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में भारी बारिश और बाढ़ से छह लोगों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें तैनात की गई हैं। नांदेड़ के मुखेड क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीमों ने 293 लोगों को बचाया है।
मोनो रेल फंसी, 582 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
मुंबई में भारी बारिश के कारण मोनो रेल चेंबूर और भक्ती पार्क के बीच फंस गई। इसमें सवार 582 यात्रियों को बीएमसी की फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला। इन यात्रियों में से 23 यात्रियों को 108 एंबुलेंस के द्वारा मौके पर ही उपचार दिया गया। दो मरीजों को सायन अस्पताल भेजा गया। मंगलवार शाम को चेंबूर और भक्ती पार्क स्टेशन के बीच भारी बारिश के बीच एक मोनो रेल अचानक रुक गई।