जगदलपुर , संवाददाता : पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को दंतेवाड़ा में 13 इनामी नक्सलियों सहित 21 नक्सलियों ने लाल आतंक का गलियारा छोड़ शांति का हाथ थामते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को दंतेवाड़ा में 13 इनामी नक्सलियों सहित 21 नक्सलियों ने लाल आतंक का गलियारा छोड़ शांति का हाथ थामते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस आत्मसमर्पण में आठ लाख का इनामी भी शामिल था।
नक्सलियों के विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, नक्सली संगठन के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 13 इनामी नक्सली सहित 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। नक्सलियों ने बताया कि लाल आतंक से मोह पूरी तरह से भंग हो गया था, जिसके चलते समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
इतने रुपये का था इनाम
बताया जा रहा है कि जिन 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें से 13 नक्सलियों के ऊपर इनाम घोषित था, आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाने की बात कही गई।