गोरखपुर, संवाददाता : महानगर के इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में दिनांक 23 अगस्त 2025 दिन शनिवार को, एफ़ीडेविट नेटवर्क एवं ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार एवं समान समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय मीडिया: वर्तमान परिवेश, विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़ फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव का कार्यक्रम के संयोजक शुएब अहमद ने स्वागत किया। महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता जगत को समय-समय पर बहुत सी चुनौतियों से जूझना पड़ता है। पत्रकारिता कई आयामों से गुजरते हुए आज जिस स्थान पर है वहां उसने देश की दिशा और नीति के निर्धारण में सहायक भूमिका निभाई है।
पत्रकारिता जगत में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं-सरदार गुरिंदर सिंह
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने कहा कि विगत पांच दशकों से पत्रकारिता जगत से मेरा नाता रहा है। इन वर्षों में मैंने पत्रकारिता जगत में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। वर्तमान समय में मीडिय सार्वजनिक बातचीत का एक सशक्त माध्यम है। परंतु आज खुले संवाद को दबाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक मीडिया के प्रति आम जनमानस का विश्वास का कम होना है।एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए फेडरेशन के सम्मानित पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक शोएब अहमद ने कहा कि… मीडिया को ‘चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है। विशेषकर जब भारत ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है, तो स्वाभाविक रूप से भारतीय मीडिया की ज़िम्मेदारी और चुनौती बढ़ जाती है।
शोएब अहमद ने कहा कि have no hesitation, मुझे यह कहने में कोई दिक़्क़त नहीं है कि आज की मीडिया के सम्मानित प्रतिष्ठान समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। पत्रकारिता जगत से लोगों की जो अपेक्षाएं हैं, जनता की उन अपेक्षाओं पर मिडिया खरी नहीं उतर रही हैं।
हमें इस बात का एहसास है कि हमारे हाथ बंधे हुए हैं। फिर भी हम अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भाग सकते। भारतीय मीडिया के लिए यह स्थिति भी चिंताजनक है कि भारत की मीडिया, विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 151वें स्थान पर है। कोई बात नहीं, समय, काल, परिस्थितियों बदलती रहती हैं… लेकिन हमें जो भी लिखना है अपने कलम से हमेशा सच लिखना है।
लोकतंत्र में मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है-सैयद अमजद हुसैन
सूचना विभाग, लखनऊ में संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्ति सैयद अमजद हुसैन ने बताया कि लोकतंत्र में मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हालांकि, हाल के वर्षों में समाचारपत्र और मीडिया संस्थानों को लेकर लगातार चिंताएँ व्यक्त की गई हैं। मीडिया की स्वतंत्रता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारों की आवाजों की दबाने की कोशिश की गई है। मीडिया बाज़ार में बदलावों के कारण, खोजी पत्रकारिता में भी कमी आई है। लेकिन फिर भी हमें, मेहनत से काम करते रहना होगा। मेहनत और ईमानदारी से किया हुआ कोई काम व्यर्थ नहीं जाता।
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्नने बताया कि समय-समय पर पत्रकारिता की चुनौतियां बदलती रही हैं। वर्तमान की बात करें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सी ऐसी खबरों को भी परोसा जाता है। जिनका सत्यता से दूर-दूर का कोई नाता नहीं होता। इसकी वजह से जनता का विश्वास कम हुआ है और पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है। ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज फेडरेशन द्वारा छोटे एवं मझौले समाचार पत्र के हितों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
सेमिनार एवं सम्मान समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
कार्यक्रम के अंत में एफ़ीडेविट नेटवर्क के मुख्य संपादक डॉ. मुमताज खान ने पत्रकारिता जगत के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए बताया कि, किस तरह एफ़ीडेविट डिजिटल नेटवर्क में विगत एक वर्षों में मीडिया के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने एफ़ीडेविट के शीर्ष नेतृत्व एवं एफ़ीडेविट टीम को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि सफलता का यह सफर आगे भी जारी रहेगा। इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, बक्शीपुर गोरखपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
देश के विभिन्न प्रान्तों से आए हुए आल इण्डिया स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया। अनिल त्रिपाठी, परवेज आलम, गौरव त्रिपाठी, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार सिंह पंकज शर्मा, अर्जुन दद्विवेदी, विजय राज साहू, जितेंद्र वाजपेई, योगेश दीक्षित, मनोज मिश्रा, अर्चना गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, सौरभ वाष्र्णेय, तृष्णा वाष्र्णेय, आशीष सक्सेना, सिराज अहमद, रमेश कुमार, इम्तियाज़ अहमद, बाला जी प्रजापति, के०पी० मिश्रा को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिका गोरखपुर के कामिल खान, अखिलेश चन्द, अरजुमंद बानो, अजीत यादव, मनोज सिंह, विनय शर्मा, अफजाल खान एवं अरशद जमाल को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पवन सहयोगी, वंदना सहयोगी, नीरज कुमार गुप्ता, सुधीर पंडा, बी. एम शर्मा, जितेन्द्र बाजपेयी, योगेश दीक्षित, आसिफ़ जाफरी, परवेज़ आलम, मनोज मिश्रा, अर्चना गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, परवीन जहाँ, अक्षय प्रताप सिंह, विजय कुमार साहू, शरीफ अहमद, योगेश दीक्षित, जितेन्द्र वाजपेई, हरीश तिवारी आदि फेडरेशन के सदस्यों के अतिरिक्त सोहेल अहमद, अशफ़ाक़ अहमद, तनवीर अहमद, शाहिद जमाल, के एन सिंह, अजीत कुमार सिंह, अतीक़ खान, दीक्षा श्रीवास्तव, रिम्शा खान, शीरीन परवेज़, विजय दीप श्रीवास्तव, शाहनवाज़ आलम, निखिलेश प्रताप सिंह, पंकज विश्वकर्मा, शिशिर बोस, पूजा, अधिराज सहित विभिन्न समाचार पत्रों से आए सम्मानित पत्रकार बंधु, काफ़ी संख्या में उपस्थित थे।