नई दिल्ली , एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म परम सुंदरी को लेकर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। सिनेमाघरों में ये मूवी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। वहीं जाह्नवी इसके प्रमोशन के लिए हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में पहुंची है।
इस दौरान जाह्नवी कपूर ने अपनी फ्यूचर फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की है और बताया कि वह एक या दो नहीं बल्कि तीन बच्चों की मां बनना चाहती हैं। इसके पीछे का कारण क्या है, वह भी उन्होंने खुद बताया है।
फ्यूचर प्लानिंग पर बोलीं जाह्नवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। धड़क फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंट्री मारने वालीं जाह्नवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर चर्चा की है, जब कपिल शर्मा ने उनसे बच्चों को लेकर सवाल पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब देते हुए बताया-
मैं भविष्य में तीन बच्चों की मां बनना चाहती हूं। इसके पीछे का कारण ये है कि अगर झगड़ा होता है तो दो के बीच में होता है, ऐसे में अगर कोई तीसरा होगा, तो मामला शांत हो जाता है और वो सपोर्ट जरूरी होता है। इसलिए मैंने बहुत सोच समझकर ये प्लानिंग की है।
इस तरह से परम सुंदरी अभिनेत्री ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है। जाह्नवी के इस बयान के बाद सिनेमा जगत में सुर्खियां तेज हैं कि वह जल्द ही शादी करती हुई नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी इस मामले पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।