वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में डेब्यू करेंगे भारत के 35 खिलाड़ी

sports-news

नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : भारतीय पैरा स्पोर्ट्स एक नया मुकाम हासिल करने जा रहा है। नई दिल्ली में 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक होने वाले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में 35 भारतीय खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेंगे । यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

महेंद्र गुर्जर, जिन्होंने स्विट्ज़रलैंड में हुई नॉटविल वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की एफ42 जेवलिन श्रेणी में 61.17 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, इस समय पटियाला में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे अपने पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने और भारत का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में पहली बार हिस्सा लेने वाले कई होनहार भारतीय खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे। इनमें अतुल कौशिक (डिस्कस एफ57), प्रवीन (शॉट पुट एफ46), हनी (डिस्कस एफ37), मित भारतभाई पटेल (लॉन्ग जंप टी44), मंजीत (जेवलिन एफ13), विशू (लॉन्ग जंप टी12), पुष्पेंद्र सिंह (जेवलिन एफ44), अजय सिंह (लॉन्ग जंप टी-47), शुभम जुयाल (शॉट पुट एफ57), बीरभद्र सिंह (डिस्कस एफ57), दयावंती (महिला 400 मीटर टी20), अमीषा रावत (महिला शॉट पुट एफ46), आनंदी कुलंथैसामी (क्लब थ्रो एफ32) और सुचित्रा परिदा (महिला जेवलिन एफ56) शामिल हैं।

पहली बार किसी एक संस्करण में इतने भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में डेब्यू कर रहे हैं-देवेन्द्र झाझरिया

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया ने कहा , “पहली बार किसी एक संस्करण में इतने भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में डेब्यू कर रहे हैं। प्रत्येक खिलाड़ी बड़े ही कठिन हालातों को पार करके यहाँ तक पहुँचा है।
ये सभी नई पीढ़ी में उम्मीदों के प्रतीक हैं। हमें विश्वास है कि ये एथलीट्स देशभर के और युवाओं को खेल को बढ़ावा देने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देंगे।”

भारत के जेवलिन एफ44 वर्ग में डेब्यू करने वाले महेंद्र गुर्जर ने कहा, “यह चैम्पियनशिप सिर्फ मेडल जीतने के लिए नहीं
है, बल्कि दुनिया को भारतीय पैरा एथलीट्स की हिम्मत और काबिलियत दिखाने का मौका है। मुझे उम्मीद है कि हमारे
प्रदर्शन से और भी युवा, खासकर लड़कियाँ, खेलों में अपना सपना पूरा करने की हिम्मत पाएँगी।”

पुरुषों की लॉन्ग जंप टी-44 स्पर्धा में उतरने वाले मित भारतभाई पटेल ने कहा, “इस स्तर पर खेलना और अपने घरेलू
दर्शकों के सामने प्रदर्शन करना शुरू से ही मेरा सपना रहा है। यह अवसर मुझे मिला, इसके लिए मैं आभारी हूँ और मैं देश
का नाम रोशन करने के लिए पूरी ताकत झोंक दूँगा।”

नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 भारत का अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा, जिसमें 104 से ज्यादा देशों के 2200 से अधिक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ 186 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World