वाराणसी , संवाददाता : कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को हरहुआ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा दबोच लिया गया।
इस बारे में थानाध्यक्ष बड़ागांव अतुल कुमार सिंह ने बताया कि डेल्टा से सूचना मिली थी कि एक सफेद कार तेज रफ्तार से हरहुआ की ओर बढ़ रही है, जिसमें संदिग्ध सवार हैं। सूचना पर बड़ागांव पुलिस टीम सक्रिय हुई और कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की।
इस दौरान कार सवार पुलिस को देखकर भाग निकले और सर्विस लेन से होते हुए रिंग रोड की ओर बढ़े। वाहन सड़क किनारे बालू में फंसने पर तीन लोग उतरे, जिनमें से दो ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद गुफरान, दीपक सिंह और तौकीर के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह रात में हाईवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूट करता था। बदमाशों ने माना कि बाहर की गाड़ियों को लूटना आसान होता है, क्योंकि चालक अक्सर शिकायत दर्ज नहीं कराते। हाल ही में थाना जंसा क्षेत्र में ट्रक चालक से नकदी व मोबाइल लूटने की वारदात में भी इनकी संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने मौके से होंडा सिटी कार, दो तमंचे, कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद किया।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है। गुफरान पर प्रयागराज, आजमगढ़, बुलंदशहर, अमेठी और अन्य जनपदों में करीब 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दीपक सिंह के खिलाफ भी आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। हालांकि, तौकीर का आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है।
इस बारे में थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक घटनाओं की भी जांच की जा रही है।