श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में टीम इंडिया का आज ऑस्‍ट्रेलिया से मुकाबला

ind-vs-ausa

लखनऊ, संवाददाता : ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, उपकप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन पर नजर रहेगी।

ये तीनों खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन से सीनियर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश करेंगे। दरअसल, एशिया कप के बाद भारत को वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है, जिसमें श्रेयस, सुदर्शन और जुरेल को जगह मिल सकती है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से 26 सितंबर तक होगा।

पिछले साल कंगारुओं ने मारी थी बाजी

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम की थी। राकीकाली एवं कांस्टास की उम्दा बल्लेबाजी और बो वेबस्टर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कंगारुओं ने टीम इंडिया को आसानी से शिकस्त दी। हालांकि, सीरीज में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी। इस प्रदर्शन की वजह से जुरेल और कृष्णा को पर्थ टेस्ट के लिए सीनियर भारतीय टीम में जगह मिली थी।

अब मेजबान टीम का पलड़ा भारी

इकाना स्टेडियम में परिस्थितियां भारतीय टीम के अनुकूल हैं। टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के पास इकाना स्टेडियम में खेलने का अनुभव है। श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, आयुष बडोनी, खलील अहमद, देवदत्त पडिक्कल और यश ठाकुर ने लखनऊ की पिच व आउटफील्ड से अच्छी तरह परिचित हैं, जिसका टीम इंडिया को मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा।

इकाना की पिच बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी मददगार मानी जाती है। यहां बड़ा स्कोर बनाने के लिए शुरुआत में पिच पर जमना होगा। करीब 10 ओवर के खेल के बाद बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। अय्यर की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहद संतुलित नजर आ रही है। कुल मिलाकर सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहने की पूरी संभावना है।

उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन कर एशेज के लिए सीनियर टीम में दावेदारी पेश करना चाहेंगे। कंगारू टीम में सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, कूपर कोनोली, टाड मर्फी जैसे टेस्ट क्रिकेटर शामिल हैं, जो श्रेयस अय्यर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

भारत-ए
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, जी. बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर।

आस्ट्रेलिया-ए
जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मारिस, टाड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्काट।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World