नैनीताल, संवाददाता : नैनीताल में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी है। भारी बारिश के कारण सभी विद्यालय बंद किए गए हैं। नैनीताल में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण स्कूलों में अवकाश घाेषित किया गया है।
भारी बारिश का दौर जारी
मानसून अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है । सरोवर नगरी में वर्षा का दौर जारी है। सोमवार शाम वर्षा रुक रुक कर कई बार पानी बरसा है। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश देर शाम तक जारी रही। तेज वर्षा के के कारण नाले उफान पर रहे। अंधेरा गहराने तक वर्षा जारी थी।
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉक्टर सीएस तोमार के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी। मानसून अंतिम पड़ाव से गुजर रहा है, जिसके अगले कुछ बाद विदा होने की संभावना है। यहां बीती रात से रिमझिम बारिश का दौर सुबह तक चला। नैनी झील का जल स्तर वृद्धि की ओर अग्रसर है, जो 88.5 फीट पहुंच गया है।
जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कल अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। वर्षा 25 मिमी रिकॉर्ड की गई। आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 60 प्रतिशत रही।