प्रयागराज,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे है। अब प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए जल्द ही अहमदाबाद जाएगी। पुलिस को करेली थाने में दर्ज रंगदारी के लिए धमकाने के मुकदमे में अदालत से अतीक का रिमांड मिला है। ऐसे में करेली थाने की पुलिस टीम को अगले कुछ दिन में ही रवाना होगी।
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के खिलाफ दिसंबर 2021 में करेली थाने में जीशान ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। जीशान भी अतीक की रिश्तेदारी में है। उसने आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन पर था तभी अली अपने करीबियों असाद समेत कई लोगों के साथ आया और धमकाने लगा और उसकी पिटाई की। इसके साथ ही अली ने जेल में बंद अपने अब्बा से फोन पर बात करवाई ,और धमकाया गया कि पांच करोड़ रुपये दे दो वरना जान से मार दिया जाएगा। फिर जीशान की जमीन पर हुए निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया गया था।