अंबेडकरनगर में भाजपा नेता ने डीडीसी के भतीजे को अगवा कर पीटा

ambedkar-news

अम्बेडकरनगर , संवाददाता : अंबेडकरनगर में बसखारी क्षेत्र के त्रिमुहानी बाजार में बुधवार देर शाम भीम आर्मी से जुड़े मौजूदा जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम के भतीजे आकाश को भाजपा नेता रणजीत पासवान ने अपने समर्थकों के साथ अपहृत कर लिया। काफी देर तक चलती गाड़ी में पिटाई करते रहे। बाद में खेत में फेंककर भाग निकले। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता समेत पांच नामजद व दर्जन भर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाजार की तरफ जा रहे थे
टांडा कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर परसावां निवासी आकाश बुधवार की शाम त्रिमुहानी बाजार की ओर जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि रणजीत पासवान, कुनाल, विपिन, शिवेश और रवि अपने करीब दर्जन भर साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आए और आकाश को जबरन गाड़ी में खींच लिया। इसके बाद उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर कई स्थानों पर घुमाते रहे।

आरोपियों ने आकाश को तमंचे के बट से बेरहमी से पीटा

रास्ते में आरोपियों ने आकाश को तमंचे के बट से बेरहमी से पीटा और बाद में एकडल्ला के पास धान के खेत में फेंककर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आकाश को प्राथमिक उपचार के लिए बसखारी सीएचसी ले गए, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद बसखारी थाने में राजेंद्र गौतम की ओर से तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणजीत पासवान समेत पांच नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों पर बलवा, जानलेवा हमला, अपहरण व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World