वाराणसी ,संवाददाता : एंटी करप्शन की टीम ने दो हजार रुपये घूस लेते हुए भेलूपुर चौराहे के पास सतवीरो मंदिर के पास से नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर रामचंद्र निवासी खोजवा भेलूपुर को गिरफ्तार कर लिया ।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक मैनेजर सिंह ने बताया कि नगर निगम के रेवड़ी तालाब चौकी पर तैनात आउटसोर्स सफाई कर्मचारी महेंद्र निवासी हडौरा थाना इलिया चंदौली का रहने वाला है। महेंद्र सिंह हाजिरी लगवाने के एवज में रेवड़ी तालाब नगर निगम के चौकी पर तैनात सुपरवाइजर रामचंद्र हर माह दो हजार रुपये हाजिरी लगवाने के नाम पर मांग रहा था।
पैसा नहीं देने पर उसका वेतन काटने के साथ ही उसे नौकरी से निकलवाने का धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था। 9000 महीना तनख्वाह पाने वाला महेंद्र ने पैसा देने में असमर्थता जताई और मामले की जानकारी एंटी करप्शन को दी। एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया।