नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ का सहारा लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का क्रेडिट लिया है। वह अक्सर दावा करते हैं कि उन्होंने आठ युद्ध रुकवाए हैं और नोबेल शांति पुरस्कार के सही दावेदार हैं। हालांकि इस बार का पुरस्कार उन्हें नहीं मिला।
ट्रंप ने भारत में अमेरिकी राजदूत को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे पास भारत में नए राजदूत यहीं हैं। उनका अच्छा प्रतिनिधित्व है। आप (भारत में US के राजदूत, सर्जियो गोर) बेहतर होगा कि आप हमारा प्रतिनिधित्व करें, उनका नहीं…लेकिन सर्जियो बहुत अच्छा काम करेंगे। वह बहुत अच्छा काम करेंगे।”
‘8 महीने में रोके 8 युद्ध’
व्हाइट हाउस से मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इस साल जनवरी में पद संभालने के बाद से उन्होंने आठ युद्ध रोके हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि किसी भी राष्ट्रपति ने एक भी जंग नहीं रोकी हो। मैंने 8 महीने में आठ जंग रोकी हैं। क्या आप यकीन कर सकते हैं? मैंने भी कहा था कि ये नामुमकिन है। नहीं… लेकिन मुझे लगता है कि अगला साल बेहतर होगा। आप जानते हैं कि मुझे किस बात की परवाह है। मैंने शायद सैकड़ों और लाखों जान बचाई हैं।”
‘अमेरिका अमीर देश बन रहा है’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि देश ट्रेड में “बहुत अच्छा” कर रहा है और टैरिफ के तौर पर सैकड़ों और अरबों डॉलर कमा रहा है, जिससे देश अमीर बन रहा है। उन्होंने कहा कि टैरिफ की ताकत का इस्तेमाल करके अमेरिका ने दुनिया भर में कई युद्ध रोके हैं।