बरेली , संवाददाता : बरेली में किराये के मकान में संचालित कोचिंग सेंटर की आड़ में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने और बीमार लोगों का इलाज कराने के बहाने धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा था। सुभाषनगर निवासी रिषभ ठाकुर पहुंचे तो उन्हें भी धोखे से ईसाई धर्म स्वीकार करा दिया गया। मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिषभ ने सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कुछ लोग सुपरसिटी में किराये के मकान में बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू धर्म के लोगों को रुपये देकर इलाज और पढ़ाई कराने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। रविवार को रिषभ अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां पादरी सुमित मैसी अपने साथी अमित मैसी, सरिता व सत्यपाल के साथ मिलकर महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन करा रहा था। रिषभ ने सुमित मैसी से पूछा कि यहां क्या हो रहा है ? सुमित ने उन्हें बताया कि इन लोगों को ईसाई धर्म की दीक्षा देकर हिंदू धर्म से परिवर्तन कर ईसाई बना रहा है।
सुमित ने रिषभ और उनके साथियों को भी ईसाई धर्म अपनाने को कहा। धार्मिक किताब हाथ में देकर कहलवाया कि हे ईशू भगवान मैं आपकी शरण में आ गया हूं और ईसाई धर्म कबूल करता हूं। रिषभ के मुताबिक धोखे से कराए गए धर्म परिवर्तन से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं। रिषभ ने साथियों संग बारादरी थाने पहुंचकर धार्मिक किताब पुलिस को दिखाई और रिपोर्ट दर्ज करा दी।
