गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ,संवाददाता : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल तथा थाना प्रभारी सौरभ सिंह (गौरेला) ने शहीद शिव नारायण बघेल के सुपुत्र कौशलेंद्र बघेल के निवास पहुंचकर उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
अधिकारियों ने शहीद के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भगत ने कहा कि ‘शहीदों का त्याग और समर्पण समाज व पुलिस बल के लिए प्रेरणास्रोत है। पुलिस विभाग सदैव शहीद परिवारों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
अधिकारियों ने शहीद के परिवारजनों से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके हालचाल पूछे। साथ ही घर में उपस्थित बच्चों को मिठाई और उपहार देकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान घर का वातावरण भावनात्मक और गौरवपूर्ण रहा, जहां सभी की आंखों में शहीद की यादें ताजा हो उठीं।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शहीद शिव नारायण बघेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि उनका समर्पण ही देश और समाज की सुरक्षा की नींव है।