कानपुर, संवाददाता : कलक्ट्रेट में गुरुवार को हुए जनता दर्शन में एक सात वर्षीय बच्ची परिवार के साथ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के सामने पहुंची। जब डीएम की नजर उस बच्ची पर पड़ी तो उसे पास बुलाकर आने का कारण पूछा। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र निवासी ऑटो चालक पिता अमित गुप्ता ने बेटी का जन्मदिन होने और बेटी की उनसे मिलने की जिद की बात बताई। इस पर डीएम ने केक मंगवाकर बच्ची से कटवाया और उपहार भी दिए।
कीर्ति ने कहा कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। जिलाधिकारी ने उसके साथ फोटो खिंचवाई।डीएम की इस पहल से बच्ची और उसके पिता बहुत ही खुश नज़र आये । कलेट्रेट में जब इस बात का पता चला तो ऑफिस और कचहरी में वकीलों और आये हुए मुव्विकलो में चर्चा का विषय बन गया इसके अलावा चाय पान की दुकानों में डीएम के इस नेक व्यवहार की लोगो में चर्चा का विषय दिन भर बना रहा।
