Mau : भारतीय शिक्षा बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

mau-news

मऊ, संवाददाता : भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) के तत्वावधान में लिटल फ़्लॉवर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय प्रबंधकों की महत्वपूर्ण बैठक एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से आए अनेक विद्यालय प्रबंधक, प्रतिनिधि और शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया।

मुख्य वक्ता डॉ. एन. पी. सिंह (पूर्व आईएएस व चेयरमैन, BSB) ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड भारतीय ज्ञान परंपरा, नैतिक मूल्यों और आधुनिक शिक्षा के समन्वय से एक सशक्त शैक्षिक ढाँचा तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के साथ उन्हें सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध करना है।

विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार उपाध्याय और विशेष अतिथि डीआईओएस गौतम प्रसाद ने भारतीय शिक्षा बोर्ड की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे विद्यालयों को एक नया विकल्प मिलेगा तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव आएगा। बैठक में यह महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई कि अब विद्यालय सीबीएसई और यूपी बोर्ड की तरह भारतीय शिक्षा बोर्ड से भी कक्षा 10+2 तक की मान्यता प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर बृज मोहन, राजन विश्वकर्मा, साक्षी पाण्डेय, संगीता द्विवेदी सहित कई विद्यालय प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World