मऊ, संवाददाता : शनिवार की शाम खुरहट चौकी पुलिस को नियमित जांच के दौरान एक सफलता हाथ लगी। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास खुरहट रेलवे स्टेशन से एकदंगा की ओर जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर छापेमारी करते हुए बैटरी चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई लगभग शाम करीब आठ बजे की गई। पुलिस ने मौके से चोरी की तीन बैटरियाँ बरामद की हैं, जो अभियुक्त बेचने के फिराक में थे ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अभिषेक राजभर, पुत्र पप्पू राजभर, किशन सोनकर, पुत्र लालमन सोनकर, रवि साहनी, पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई । तीनों आरोपी का उम्र 19वर्ष व तीनों खुरहट क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी की कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक ओम सिंह, चौकी प्रभारी खुरहट, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिसकर्मी योगेंद्र बहादुर सिंह थे पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
