कानपुर, संवाददाता : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार दोपहर बाद बिठूर पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वामी नारायण संप्रदाय से जुड़े महंत और उद्यमियों के साथ कान्हा गोशाला के पास 15 एकड़ जमीन देखी। बताया जा रहा है कि संप्रदाय की ओर से इस जमीन पर सउदी में बनाए गए स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर एक मंदिर और गुरुकुल की स्थापना की जाएगी।
पूर्व राष्ट्रपति सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने किया। कुछ देर रुकने के बाद वह कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिठूर के पौराणिक स्थलों के दर्शन के लिए निकले। इस दौरान उनके साथ उद्योगपति राकेश दुदात, विधायक सांगा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बिठूर में आरती के बाद पूर्व राष्ट्रपति सर्किट हाउस लौट आए। यहां पर उनका स्वागत महापौर प्रमिला पांडेय ने किया। देर शाम तक उनसे शहर के कई प्रमुख लोगों ने मुलाकात की।
