नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : BAN vs IRE : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 19 नवंबर को दूसरे टेस्ट मैच के आगाज के साथ ही नया इतिहास बन गया। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के आगाज के साथ ही बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने बड़ा कीर्तिमान रच दिया।
दरअसल, मुश्फिकुर रहीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में शिरकत करने के साथ ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश की ओर से कोई भी खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने के नजदीक भी नहीं पहुंच पाया था। रहीम के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर मोमिनुल हक हैं। हक ने 75 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर
मुश्फिकुर रहीम – 100
मोमिनुल हक – 75
शाकिब अल हसन – 71
तमीम इकबाल – 70
मोहम्मद अशरफुल – 61
मुश्फिकुर रहीम ने अदा किया सभी का शुक्रिया
दूसरे टेस्ट के आगाज से पहले पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने मुश्फिकुर रहीम को एक स्पेशल टेस्ट कैप भेंट की है। पूर्व कप्तान अकरम खान ने रहीम को मोमेंटो गिफ्ट किया। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने रहीम को दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की साइन की हुई जर्सी भेंट की। इस खास मौके पर रहीम ने कहा कि वह अपने परिवार का और खास तौर पर अपनी पत्नी का, जिन्होंने उनके लिए कई रातें जागकर बिताईं, और सबसे बढ़कर अपने साथियों, कोचों, अपने घर के दोस्तों और अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हैं।
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह अपना 100% देने की कोशिश करेंगे। आयरलैंड क्रिकेट टीम का यहां आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। और उम्मीद है कि हमारे पास जश्न मनाने के लिए एक शानदार टेस्ट मैच होगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आयरलैंड टीम को स्पेशल थैंक्यू।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, स्टीफन डोहेनी, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रेस, गेविन होए।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद।
