नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : Player auction list : महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज साल 2026 की शुरुआत में होगा, लेकिन उससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। कुछ समय पहले सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था। वहीं अब बीसीसीआई की तरफ से प्लेयर ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस बार महिला प्लेयर ऑक्शन का आयोजन 27 नवंबर को नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसको लेकर कुल 277 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
73 स्लॉट हैं खाली, ऑक्शन में 194 भारतीय प्लेयर्स हुए शॉर्टलिस्ट
बीसीसीआई की तरफ से महिला प्रीमियर लीग के मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट को लेकर बात की जाए तो उसमें 277 प्लेयर्स में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय खिलाड़ियों की हैं, जिसमें 194 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। मेगा प्लेयर ऑक्शन के लिए सभी 5 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 73 स्लॉट खाली हैं। ऑक्शन के लिए कैप्ड भारतीय प्लेयर्स की संख्या को देखा जाए तो वह 52 खिलाड़ी हैं, जबकि अनकैप्ड 142 भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट को देखा जाए तो उसके लिए 23 स्लॉट खाली हैं, जिसमें कुल 83 विदेशी खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं और इसमें 66 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये बेस प्राइस
महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन को लेकर शॉर्टलिस्ट हुए 277 प्लेयर्स में 19 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको सबसे ज्यादा बेस प्राइज 50 लाख रुपये में जगह मिली है, इसमें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाली दीप्ति शर्मा का नाम भी शामिल है। वहीं 11 प्लेयर्स मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये बेस प्राइस में शामिल किए गए हैं, जबकि 88 खिलाड़ी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में हैं। इसके अलावा 10 और 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में भी प्लेयर्स को जगह मिली है। महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की शुरुआत 27 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी।
