नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : इजरायली सेना पर हमले के फिराक में सुरंग में छिपे 5 हमास आतंकियों को आईडीएफ ने ढेर कर दिया है। गाजा के पूर्वी रफ़ाह में इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हमास की पांच सदस्यीय आतंकी टुकड़ी को मार गिराया। यह टुकड़ी हमास की भूमिगत सुरंग से निकलकर ‘येलो लाइन’ से आगे बढ़ रही थी और इज़रायली सैनिकों पर हमला करने की फिराक में थी।
हवाई हमले में किया आतंकियों को ढेर
आईडीएफ के नहल ब्रिगेड के सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही टुकड़ी को चिह्नित किया। जमीनी बलों के निर्देशन में वायुसेना ने तुरंत सटीक हवाई हमला किया, जिसमें सभी पांच आतंकवादी मौके पर ही मारे गए। आईडीएफ ने कहा कि यह ऑपरेशन बेहद सावधानी से किया गया। ताकि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। आईडीएफ का आरोप है कि हमास लगातार युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन कर रहा है। वह सुरंगों का इस्तेमाल कर बफर जोन में घुसपैठ कर रहा है और इज़रायली सैनिकों व नागरिकों पर हमले की कोशिश कर रहा है।
रफाह में हैं हमास की कई सुरंगें
रफ़ाह क्षेत्र में अब भी सैकड़ों किलोमीटर लंबी सुरंगें सक्रिय हैं, जिन्हें हमास हथियार तस्करी और आश्चर्यजनक हमलों के लिए इस्तेमाल करता है। इज़रायली सेना ने साफ चेतावनी दी है कि वह हमास की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है और हर खतरे को तुरंत खत्म करेगी। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, “हमास जितनी बार भी समझौते तोड़ेगा, उतनी बार उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इज़रायल अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।”यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब दक्षिणी गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की अंतरराष्ट्रीय अपील के बीच भी हमास लगातार उकसावे की कार्रवाइयां कर रहा है। इज़रायल ने दोहराया कि जब तक हमास हथियार नहीं डालेगा और बंधकों को रिहा नहीं करेगा, ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
