नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद दिल्ली लौट आए हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किए गए जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। यहां पीएम मोदी ने विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। पीएम ने कनाडा के अपने समकक्ष मार्क कार्नी, जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा समेत विश्व के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की।
जी-20 सम्मेलन पर क्या बोले पीएम मोदी ?
पीएम मोदी ने कहा- “जोहानिसबर्ग में सफल जी-20 सम्मेलन एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह (धरती) के निर्माण में योगदान देगा। विश्व नेताओं के साथ मेरी बैठकें और बातचीत बहुत सार्थक रहीं और इनसे विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के अद्भुत लोगों, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और दक्षिण अफ्रीक की सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
