नई दिल्ली, संवाददाता : CSIR-ICMR high level meeting : काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ जॉइंट हेल्थ रिसर्च के लिए एक इंटीग्रेटेड रोडमैप को मजबूत करने के लिए एक हाई-लेवल बैठक की। साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के सीएसआईआर साइंस सेंटर में बैठक का सह-अध्यक्षत्व सीएसआईआर डीजी डॉ. एन. कलैसेल्वी और आईसीएमआर डीजी डॉ. राजीव बहल ने किया
सीएसआईआर साइंस सेंटर में हुई मीटिंग
राजधानी दिल्ली स्थित सीएसआईआर साइंस सेंटर में हुई इस मीटिंग की को-चेयर सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. एन कलैसेल्वी और आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल और हेल्थ रिसर्च डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी डॉ. राजीव बहल ने को-चेयर की।
दोनों संस्थानों ने सीएसआईआर मॉलिक्यूल्स के क्लिनिकल ट्रायल, आईसीएमआर-समर्थित उन्नत शोध केंद्रों की स्थिति और प्रमुख संयुक्त परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों ऑर्गनाइजेशन ने सीएसआईआर मॉलिक्यूल्स के क्लिनिकल ट्रायल्स में जाने, सीएसआईआर लैब्स में आईसीएमआर-सपोर्टेड सेंटर्स ऑफ एडवांस्ड रिसर्च की स्थिति और बड़े प्रोजेक्ट्स के इम्प्लीमेंटेशन सहित चल रहे बड़े कोलेबोरेटिव इनिशिएटिव्स की प्रोग्रेस का रिव्यू किया।
विशेषज्ञों ने नई दवाओं के विकास में दोनों संस्थानों की भूमिकाओं पर चर्चा की, जिसमें सिस्टमैटिक ट्रायल्स और बड़े जानवरों की टॉक्सिसिटी टेस्टिंग शामिल है
बेहतर समन्वय और संरचित तंत्र की जरूरत
बयान में आगे कहा गया कि शहरों, अस्पतालों और समुदायों में कई पैथोजन्स के लिए वेस्ट वाटर सर्विलांस को जारी रखने और बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया। साथ ही, वन हेल्थ मिशन के जरिए मिलकर किए जाने वाले कामों को मजबूत करने पर आम सहमति बनी।
एक्सपर्ट्स ने नए मॉलिक्यूल्स और दवाओं के डेवलपमेंट में सीएसआईआर और आईसीएमआर की अपनी-अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की, जिसमें सिस्टमैटिक क्लिनिकल ट्रायल्स और आईसीएमआर की बड़े जानवरों की टॉक्सिसिटी टेस्टिंग सुविधाओं का इस्तेमाल शामिल है।
सीएसआईआर-आईसीएमआर पीएचडी कार्यक्रम की समीक्षा में युवा शोधकर्ताओं के अवसर बढ़ाने और आईसीएमआर फेलोशिप को सीएसआईआर फेलोशिप से जोड़ने पर जोर दिया गया
एसआईआर-आईसीएमआर पीएचडी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें युवा शोधकर्ताओं के लिए ज्यादा अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया, जिसमें आईसीएमआर की फेलोशिप को सीएसआईआर की फेलोशिप के साथ जोड़ना भी शामिल है। डॉ. कलैयसेल्वी और डॉ. बहल ने कहा कि सीएसआईआर की वैज्ञानिक और तकनीकी ताकत को आईसीएमआर के सार्वजनिक स्वास्थ्य लक्ष्यों के साथ मिलाकर काम करना चाहिए, ताकि देश के लिए बड़े और महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए जा सकें।
टेक्नोलॉजी के संयुक्त विकास में समयबद्ध प्रगति, बेहतर समन्वय और संरचित तंत्र की जरूरत बताई गई, जिसमें डिजिटल मेडिकल इमरजेंसी ड्रोन सेवा भी प्रस्तावित है
मंत्रालय ने आगे कहा, “उन्होंने टेक्नोलॉजी के को-डेवलपमेंट के लिए समय पर प्रोग्रेस, बेहतर को-आर्डिनेशन और स्ट्रक्चर्ड मैकेनिज्म की जरूरत पर जोर दिया, जिसमें एक जॉइंटली प्लान्ड, डिजिटली कंट्रोल्ड मेडिकल इमरजेंसी ड्रोन सर्विस भी शामिल है।” बयान में यह भी कहा गया कि एक्सपर्ट्स ने कोलेबोरेशन को तेज करने, जॉइंट प्रोजेक्ट डेवलपमेंट को आसान बनाने और बायोमेडिकल साइंस, डायग्नोस्टिक्स, डिजिटल हेल्थ और एनवायर्नमेंटल हेल्थ सर्विलांस जैसे उभरते डोमेन में इंगेजमेंट बढ़ाने पर जोर दिया।
