भोपाल, संवाददाता : IAS Santosh Verma : मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर संतोष वर्मा का विवादों से पुराना नाता है। फर्जीवाड़े में जेल और कई युवतियों के साथ अवैध संबंध के आरोपों के बाद संतोष वर्मा एक बार फिर अपने ही विवादित बयान में फंस गए हैं।
आपको बता दें कि उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा है कि “आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान में नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनाता।”
इससे पहले उन पर शोषण के कई मामलों में भी आरोप लगे हैं, जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने शादी का वादा किया और बाद में उन्हें धमकाया या धोखा दिया।
फरेब के कई किस्से
मध्य प्रदेश के इस आईएएस अफसर के कई किस्से विवादों में रहे हैं। कथित रूप से उनपर नौकरानी से भी संबंध के आरोप लगे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए हैं कि उन्होंने नौकरानी को प्रेमजाल में फंसाया था और उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद उन्होंने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
इसके अलावा हरदा में तैनाती के दौरान भी उन के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने उसे प्रेमजाल में फंसाया और बाद में शादी करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, इंदौर के लसूड़िया थाने में भी एक अन्य युवती ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कथित तौर पर कहा गया था कि उन्होंने उससे शादी की और कई दिनों तक साथ रहने के बाद उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
फर्जी साइन कर प्रमोशन का भी आरोप
मध्य प्रदेश पुलिस ने इंदौर में एक महिला पर हमला करने के मामले में लोकल कोर्ट के दो ऑर्डर में कथित तौर पर जालसाजी करने के आरोप में भी संतोष वर्मा को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक, 6 अक्टूबर, 2020 की तारीख वाले दो जाली ऑर्डर कथित तौर पर लोकल कोर्ट के स्पेशल जज के नाम पर तैयार किए गए थे।
इनमें से एक ऑर्डर में, वर्मा को एक महिला के साथ गाली-गलौज, मारपीट और आपराधिक धमकी के आरोपों से बरी कर दिया गया था। दूसरे फैसले में कहा गया कि दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि अपनी शिकायत में स्पेशल जज ने कहा कि उन्होंने 6 अक्टूबर, 2020 को कोई ऑर्डर पास नहीं किया, क्योंकि वह उस दिन अपनी पत्नी, जो कैंसर की मरीज हैं, के चेक-अप के लिए कैजुअल लीव पर थे।
