आगरा , संवाददाता : Agra news : ताज का दीदार करने आए परिवार का पांच वर्षीय मासूम बिछड़ गई। पुलिस ने उसे रोते हुए देखा। पांच मिनट के अंदर ही बच्ची को परिजनों से मिलाया।
दिल्ली से ताजमहल देखने आए प्रिंस चौहान की 5 वर्षीय बेटी पाखी पश्चिमी प्रवेश द्वार पर भीड़ होने के कारण परिजनों से बिछड़ गई। वह रोते हुए नीम तिराहा बैरियर पर पहुंची। वहां पर प्रभारी उप निरीक्षक राम कुमार को मिली। उन्होंने बच्ची के बिछड़ने की सूचना रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से परिजनों को 5 मिनट में खोज कर बच्ची से मिलाया। बच्ची के पिता प्रिंस चौहान ने पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
