वाराणसी ,संवाददाता : Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमान जनक बात कहने की आरोपी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। लंका थाने में दर्ज प्राथमिकी मामले में पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट के फ्लैट पर मंगलवार को नोटिस चस्पा की कार्रवाई की है।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी नेहा सिंह के फ्लैट पर लंका पुलिस गई थी, नेहा के नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई फ्लैट के समक्ष की गई। लंका के साकेतनगर निवासी सुधीर सिंह ने नेहा के खिलाफ प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक वीडियो वायरल करने समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एसआईआर फाॅर्म भरने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने निकाली रैली
एसआईआर फाॅर्म भरवाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा नेता हुमा बानो के नेतृत्व में मदनपुरा, जंगमबाड़ी और रेवड़ी तालाब क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हिजाब पहनी महिलाओं ने लोगों को फार्म भरने के लिए जागरूक किया। क्षेत्रवासियों को फॉर्म की विशेषताएं और महत्व के बारे में बताया। फॉर्म भरने का सही तरीका भी बताया। घर घर जाकर लोगों को फाॅर्म भरने के लिए प्रेरित किया। कैंप व रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर फाॅर्म भरने व जमा करने में मदद भी की गई। इस अवसर पर खुर्शीद बानो, फरहत जहां, साजिया बेगम, नरगिस, डाॅ. गुफरान जावेद, शमशाद, सुफियान, आजम व आदिल मौजूद रहे।
