प्रयागराज, संवाददाता : माफिया अतीक अहमद के बेटे के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके ऊपर भड़काऊ रील वायरल करने का आरोप है। मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए धूमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। वायरल वीडियो में डायलॉग है- हम पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं। बताया जाता है कि अतीक के छोटे बेटे के खिलाफ यह पहली प्राथमिकी है। यह प्राथमिकी बीएनएस की धारा 353 में अबान और उसके साथी हमजा और अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अबान एक शादी समारोह में गया था। वहां पर कुछ लोगो नें धमकी के डायलॉग के साथ रील बना कर वायरल कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो जांच करने के बाद कार्रवाई की गई है।
वीडियो कब का है और किस जगह पर बनाया गया इसका एफआईआर में जिक्र नहीं है। 30 सेकंड के वायरल वीडियो में अतीक अहमद का बेटा किसी समारोह में नजर आ रहा है। वीडियो में अबान अलग अंदाज में नजर आ रहा है। वीडियो में दबंगई दिखाते हुए बैकग्राउंड में धमकी भरा डायलॉग भी चल रहा है।
शादी में शरीक होते अतीक के सबसे छोटे बेटे का वीडियो वायरल
30 सेकंड के इस वीडियो में अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान एक शादी समारोह में शरीक होते दिख रहा है। इस वीडियो में धमकी भरा डायलॉग एडिट किया गया है जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि अमर उजाला ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। अतीक के दो बड़े बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं जबकि तीसरे नंबर के बेटे असद की झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। अतीक की मौत के समय उसके दो छोटे बेटे अहजम और अबान नाबालिग थे। दोनों को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया था।
नौ अक्तूबर 2023 को उन्हें उनकी बुआ परवीन कुरैशी को सौंप दिया गया। करीब दो साल बाद अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें उसके साथ कुछ युवक भी दिख रहे हैं। इसी वीडियो को एडिट कर बैकग्राउंड में धमकी भरे डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वहीं डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
