कानपुर,संवाददाता : up news : बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे सतीश पाल व उनके साथियों के खिलाफ बर्रा थाने में इटावा के तीन युवकों ने बंधक बनाकर पीटने और धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि पूर्व राज्यमंत्री ने धोखा देकर उन्हें कानपुर देहात के झींझक में 45 लाख रुपये में जमीन बेची। इसका पता चलने के बाद रुपये वापस मांगे तो रविवार को रुपये देने के बहाने बर्रा स्थित अपने घर बुला बंधक बनाकर लोहे की रॉड से पीटा।
इटावा के फ्रेंड्स काॅलोनी थाना क्षेत्र में भरथना चौराहे के पास रहने वाले अतुल गुप्ता, यहीं के इटगांव निवासी कमलेश बाबू, चौगान निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सतीश पाल से झींझक में स्थित छह बीघा जमीन का सौदा किया। 45 लाख रुपये सतीश पाल को दिए थे। बाद में पता चला कि यह जमीन विवादित है। सतीश से अपनी दी हुई रकम वापस मांगी। शुरुआत में सतीश पाल ने अपनी पकड़ की दम पर जमीन का विवाद खत्म कराने का आश्वासन देकर टालमटोल किया।
डंडा, सरिया और साबड़ से पीटा
कुछ भी न होने पर दोबारा रकम मांगी तो रुपये लौटाने के बहाने सभी को रविवार को बर्रा के छेदी सिंह का पुरवा स्थित अपने घर पर बुलाया। आरोप है कि जैसे ही तीनों लोग अंदर पहुंचे सतीश पाल, दिनकर पाल, रामनरेश और अन्य लोगों ने मिलकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद डंडा, सरिया और साबड़ से पीटा जिससे गंभीर चोटें आईं। मोबाइल भी तोड़ दिया।
थाने जाने पर हत्या की धमकी दी गई। पीड़ितों का दावा है कि सतीश पाल के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनमें पूरी वारदात कैद हुई है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़ितों का मेडिकल कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपों की जांच की जा रही है।
