नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार या एसआईआर पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग सरकार ने मान ली है। इस विषय पर मंगलवार 9 दिसंबर को चर्चा होगी। वहीं वंदेमातरम् पर संसद में सोमवार 8 दिसंबर को चर्चा होगी। वंदेमातरम् पर चर्चा की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। दोनों चर्चाओं के लिए 10 घंटे का वक्त तय किया गया है। 10 दिसंबर को चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल देंगे। ये दोनों विषय ऐसे हैं जिस पर होनेवाली बहस राजनीतिक तापमान को बढ़ा सकते हैं। सदन में इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-विचार को मजबूती से रखेंगे।
बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग में क्या हुआ ?
कांग्रेस के सांसद के सुरेश ने बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग के बाद बताया कि हमने चुनाव सुधारों पर चर्चा का मामला उठाया। सरकार इस विषय पर चर्चा कराने के लिए तैयार हो गई है। वंदेमातरम् पर भी सदन में चर्चा होगी। सोमवार (8 दिसंबर) सुबह 11 बजे से वंदे मातरम् पर चर्चा होगी जबकि मंगलवार (9 दिसंबर) और बुधवार (10 दिसंबर) को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। दोनों चर्चा के लिए 10-10 घंटे का वक्त तय किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार, 10 दिसंबर को इसका जवाब देंगे।
SIR पर चर्चा को लेकर संसद में हंगामा
बता दें कि एसआईआर के मुद्दे पर सदन में पिछले दो दिनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, हालांकि उन्होंने इसकी समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया था। वहीं विपक्षी दलों ने मांग की कि एसआईआर पर चर्चा को अन्य कार्यों की तुलना में प्राथमिकता दी जाए। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और माकपा के नेताओं ने मंगलवार को रीजीजू से मुलाकात कर एसआईआर पर तत्काल चर्चा की मांग रखी थी। उन्होंने मांग की कि सरकार को सदन में चुनाव सुधारों पर चर्चा का समय घोषित करना चाहिए।
