नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : Putin’s India Visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच पुतिन की सुरक्षा में तैनात रूस की स्पेशल प्रोटेक्शन टीम कई दिन पहले ही दिल्ली आ चुकी है। यह टीम होटल, एयरपोर्ट, मीटिंग वेन्यू और पूरे रूट की जांच कर रही है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को दो दिन के दौरे के लिए भारत आ रहे हैं। वो 4 साल बाद दिल्ली का दौरा करेंगे। इससे पहले पुतिन दिसंबर 2021 में भारत आए थे।
चाक-चौबंद होती है पुतिन की सुरक्षा
पुतिन के भारत दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात होगी। वहीं दोनों देशों के बीच रक्षा समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौते हो सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा दुनिया में सबसे टाइट मानी जाती है और उनकी यात्रा के दौरान इसी स्तर को बनाए रखने के लिए भारत और रूस दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
