नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : SIR Supreme Court Hearing : बिहार समेत कई राज्यों में चल रही वोटर पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट के भीतर उस समय हलचल बढ़ गई, जब वकील प्रशांत भूषण ने चुनाव आयोग पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज देश में बड़ी संख्या में लोग चुनाव आयोग को एक निरंकुश के रूप में देख रहे हैं। भूषण की इस टिप्पणी पर तुरंत मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने हस्तक्षेप किया और उन्हें संयम बरतने को कहा।
CJI सूर्यकांत ने सख्त लेकिन संतुलित तर्ज में कहा, कृपया ऐसी व्यापक टिप्पणियां न करें, कृपया अपनी बात तक ही सीमित रखें. कोर्ट का यह रुख साफ संकेत देता है कि सुनवाई केवल कानूनी दायरे और याचिकाओं में दर्ज तथ्यों तक सीमित रहेगी, न कि संस्थाओं के सामान्य आकलन तक। यही वजह थी कि आज की सुनवाई कई मायनों में महत्वपूर्ण रही. क्योंकि इसने SIR विवाद पर न्यायपालिका का प्रारंभिक झुकाव भी संकेतों में दिखाया.
