DRDO ने फाइटर एयरक्राफ्ट Escape System का किया सफल परीक्षण

high-speed-rocket-sled-test

नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : fighter aircraft Escape System successful test : डीआरडीओने लड़ाकू विमान की एस्केप प्रणाली का हाई स्पीड परीक्षण सफलतापूर्वक किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण के सफल संचालन पर डीआरडीओ, आईएएफ, एडीए, एचएएल और उद्योग को बधाई दी। यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सहयोग से किया गया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार (2 दिसंबर) को लड़ाकू विमान एस्केप सिस्टम का हाई स्पीड रॉकेट स्लेज परीक्षण सफलतापूर्वक किया. जिससे लड़ाकू पायलटों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा क्षमता की पुष्टि हुई है। यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सहयोग से किया गया।

डीआरडीओ ने चंडीगढ़ में टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल) की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (आरटीआरएस) सुविधा में 800 किमी/घंटा की सटीक नियंत्रित गति से लड़ाकू विमान एस्केप सिस्टम का हाई स्पीड रॉकेट-स्लेज परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। इस परीक्षण में कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन अनुक्रमण और पूर्ण एयरक्रू रिकवरी को मान्य किया गया है।

ADA और HAL के सहयोग से परीक्षण
यह परीक्षण एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सहयोग से किया गया।यह जटिल गतिशील परीक्षण भारत को उन्नत इन-हाउस एस्केप सिस्टम परीक्षण क्षमता वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल करता है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World